यहां प्याज-टमाटर सी बिकती है दुल्हन

0

आजतक आपने कई तरह के मार्केट देखे होंगे. सब्जी की मंडी अलग होती है. कुछ मार्केट कपड़ों के होते हैं. कुछ अनाज की मंडियां होती हैं. लेकिन क्या आपने कभी दुल्हन की मंडी देखी है? आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कहीं होता है? क्या आज के समय में कहीं महिलाओं को बेचना अलाउड भी है? तो आपको बता दें कि हम मजाक नहीं कर रहे हैं. बुल्गारिया में एक ऐसी जगह है, जहां बिलकुल लीगल है दुल्हन का बाजार. जी हां, इस मार्केट में लोग घूमकर अपने लिए पत्नी खरीदते हैं.

हम बात कर रहे हैं बुल्गारिया में लगने वाली मंडी की, जहां दुल्हन बिकती है. बुल्गारिया के स्तारा जागोर नाम की जगह पर दुल्हन की ये मंडी लगती है. इस जगह पर मर्द अपने परिवार के साथ आता है और अपने लिए पसंद की लड़की चुनता है. जो लड़की लड़के को पसंद आती है, उसकी मोल-मोलाई की जाती है. लड़की के घरवाले जब दिए जा रहे दाम से संतुष्ट हो जाते हैं, तब उस कीमत में अपनी बेटी को लड़के के हवाले कर दिया जाता है. लड़का उस लड़की को घर ले आता है और उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे देता है.

इस बाजार में बिकने वाली लड़कियों की कीमत अलग तय होती है. जिस लड़की ने इससे पहले किसी मर्द नहीं बनाया है, उसकी ज्यादा कीमत होती है. साथ ही मार्केट में बिकी दुल्हन को घर ले जाने से पहले भी कई नियम का पालन करना पड़ता है. इस मार्केट में कलाइदझी समुदाय के लोग अपनी बेटी बेचते हैं. उन्हें खरीदने वाले का भी इसी समुदाय का होना अनिवार्य है. साथ ही लड़की वालों का गरीब होना जरुरी है. आर्थिक रूप से मजबूत परिवार अपनी बेटी को नहीं बेच सकते. साथ ही खरीदी गई लड़की को बहू का दर्जा देना जरुरी है.

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *