400 सिटी बसों में कल महिलाओं को सफर फ्री
राखी के त्योहार के मद्दे नजर ट्रेन और बसों में खचाखच भीड़ नजर आ रही है। भारी भीड़ के कारण पैर रखने तक की जगह यात्रियों को नहीं मिल रही है। लोग ट्रेन में गेट तक लटक कर सफर कर रहे हैं। खचाखच प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों में दिनभर धक्का-मुक्की होती रही। यह स्थिति अगले दो से तीन दिन तक बनी रह सकती है। साथ ही अष्टमी तक भी ट्रेन, बसें ओवरलोड ही रहेंगी।
राखी के एक दिन पहले आज सुबह से ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दी। जो भी ट्रेन आती उसमें बैठने के लिए यात्रियों में होड़ मचती रही। सबसे ज्यादा भीड़ पैसेंजर ट्रेनों में दिखाई दी। इन ट्रेनों में यात्रियों को बैठने तक की जगह भी नहीं मिल रही है। जगह नहीं होने पर यात्री ट्रेनों में गेट तक लटक कर यात्रा कर रहे हैं। कई यात्रियों ने लगेज के कोच में अपना कब्जा जमा लिया।