दोबारा फिल्मों में काम करना चाहती हैं हेमा मालिनी
हेमा ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं फिल्में करना चाहूंगी। अगर मुझे कुछ अच्छे रोल्स मिलते हैं, तो मैं जरूर उन फिल्मों में काम करूंगी। आखिरकार मैं एक एक्ट्रेस भी हूं। मैं चाहूंगी कि सभी मेकर्स मुझे फिल्में ऑफर करें और मुझे साइन करें। मैं काम करना चाहती हूं, बस आप लोगों के आने का इंतजार है।
हेमा ने आगे कहा- ‘बड़े पर्दे पर फिल्में बहुत अलग होती हैं। इंडियन ऑडियंस फिल्मों को वहां ज्यादा पसंद करती है। मैं खुद सिनेमाहॉल में जाकर फिल्में देखना पसंद करती हूं। OTT या वेब सीरीज जैसी चीजें टाइमपास के लिए अच्छी हैं, लेकिन मुझे इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
हेमा ने कहा कि काश उन्होंने बागबान के बाद कई और फिल्मों में अमिताभ के साथ काम किया होता। बिग बी के साथ काम के एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए हेमा ने कहा- ‘काश हमने और फिल्मों में साथ काम किया होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उनके साथ काम करना वाकई शानदार था।’
एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म बागबान के जरिए वह लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक करने जा रही थीं। शुरुआत में हेमा इस फिल्म को करने से झिझक रहीं थी, लेकिन अपनी मां के कहने पर उन्होंने इस फिल्म में काम किया। फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया।