जान्हवी कपूर ने किए तिरुपति मंदिर के दर्शन
हाल ही में जान्हवी कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तिरुपति मंदिर के दर्शन किए। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी आया है। इस दौरान जान्हवी टाइट सिक्यूरिटी के साथ मंदिर के अंदर जाते हुए दिखाई दीं।
इस दौरान जान्हवी पर्पल और सिल्वर कलर की साड़ी में दिखाई दीं। उन्होंने अपने बालों की ब्रेड बनाई। उन्होंने एक्सेसरीज के तौर पर पर्ल इयर-रिंग्स पहने और मेकअप भी सिंपल रखा। इस दौरान जान्हवी ने हाथ की रिंग फिंगर में डायमंड रिंग भी पहनी हुई थी।
वहीं शिखर पहाड़िया ट्रेडिशनल व्हाइट वेष्टि और अंगवस्त्र में दिखाई दिए। दोनों ने मंदिर से बाहर निकलने के बाद एक बार फिर झुककर मंदिर की तरफ देखते हुए प्रणाम किया। मंदिर से बाहर आने के बाद जान्हवीअपने बॉडीगार्ड्स के साथ कार की तरफ जाते हुए दिखाई दीं।
जान्हवी कपूर को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। इस वीडियो में भी जान्हवी अपने हाथ की डायमंड रिंग को छुपाने की कोशिश करती दिख रही थीं। उन्होंने अब तक अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कुछ नहीं कहा है।