आपके लिए गंजा भी हो गया हूं, इज्जत रखने के लिए फिल्म देख लेना

0

गुरुवार रात दुबई में बुर्ज खलीफा पर शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस मौके पर खुद शाहरुख खान भी मौजूद रहे। उन्होंने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस भी दी और अपने फैंस से बात भी की।

इवेंट में शाहरुख के साथ फिल्म के डायरेक्टर एटली और म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्र भी नजर आए।

इवेंट में फैंस से बात करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘अभी आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं, तो उसकी इज्जत रखने के लिए फिल्म देखने चले जाना। यह पहली और आखिरी बार है जब मैं आप लोगों के लिए गंजा हुआ हूं।’

गुरुवार को सोशल मीडिया पर रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शंस मिले थे। फिल्म के एक फेमस डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ को सोशल मीडिया यूजर्स ने मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े से जोड़ते हुए कई ट्वीट किए।

फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख बाप और बेटे के डबल रोल में नजर आएंगे। इसकी कहानी एक ऐसे बेटे की है जाे बाप और अपने लोगों के साथ हुए अन्याय का बदला लेता है।

ट्रेलर में शाहरुख सेना के जवान, आईपीएस ऑफिसर और एक हाईजैकर के रोल में नजर आ रहे हैं। शाहरुख के अलावा इसमें विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *