तुम्हारे पिता तो 100 करोड़ रुपए छोड़ गए होंगे

ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में मसाबा गुप्ता ने कहा- मेरे पास जितना था, उसमें मुझे संतोष था। हालांकि मेरे आस-पास के लोग कहते थे कि तुम अपने मां-बाप की वजह से सक्सेसफुल हो जाओगी।
कुछ लोग तो यह भी कहते थे कि इन्हें कुछ करने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि इनके पिता 100 करोड़ रुपए रख गए हैं। हालांकि मैं कहती थी कि ऐसा कुछ नहीं है। वे पहले से ही स्थापित थे। हालांकि मैं खुद को अपने दम पर बनाने की कोशिश कर रही थी।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0