अमिताभ बच्चन की हरकत से टूटा जया का दिल
कहा जाता है कि जया-अमिताभ की शादी के कुछ ही समय बाद ये चर्चा होने लगी कि अमिताभ और रेखा का अफेयर चल रहा है. रेखा ने तो कई इंटरव्यू में भी अपने अफेयर के बारे में खुले आम बताया था, लेकिन अमिताभ ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया. आज भी रेखा की मौजूदगी में अमिताभ और जया के चेहरे की शिकन देखी जा सकती है. कुछ ऐसा ही दावा यासर उस्मान की लिखी गई किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ नाम की आत्मकथा में भी जिक्र किया गया है.
नीतू और ऋषि शादी के दौरान रेखा की नजरें हर समय अमिताभ बच्चन पर थी. इसके बाद रेखा ने एक और हरकत कर डाली थी. वह शादी समारोह के दौरान सभी के सामने अमिताभ से मिलने पहुंच गई थीं. उस दौरान दोनों ने एक दूसरे से बातें की. जबकि उन दोनों उनके अफेयर के चर्चे अपनी चरम पर थे. ऐसे में सार्वजनिक रूप से यूं मिलना जया को बिल्कूल भी पसंद नहीं आया. रिपोर्ट्स के अनुसार, जया लंबे समय से खुद को संभाल रही थीं लेकिन उनका सब्र तब टूट गया जब रेखा से अमिताभ बातें करने लगे. ये सब देख जया की आंखों में आंसू आ गए थे.