जवान’ को लगेगी करोड़ों की चपत! HD में लीक हुई फिल्म
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ ने पर्दे पर दस्तक दे दी है. इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे शाहरुख के फैंस सुबह 6 बजे ही फिल्म का पहला शो देखने के लिए थिएटर्स में पहुंच गए. पहले शो के बाद आए सोशल मीडिया पर रिव्यूज बता रहे हैं कि ये फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर होने वाली है. लेकिन इन सबके बीच मेकर्स के लिए अब बुरी खबर है. खबर है कि फिल्म ‘जवान’ ऑनलाइन लीक हो गई है.
फिल्म ‘जवान’ को लेकर जितना क्रेज फैंस था उतना ही पाइरेसी करने वाले भी नजर गड़ाए बैठे थे. शाहरुख खान और फिल्ममेकर्स के लिए ‘जवान’ के ऑनलाइन लीक होने की खबर अच्छी नहीं हैं. इसकी वजह से मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है. ‘जवान’ कई ऑनलाइन साइट्स पर लीक हुई है.
फिल्म तमिलरॉकर्स, एमपी4मूवीज, पागलवर्ल्ड, वेगामूवीज और फिल्मीजिला सहित कई साइट्स पर फिल्म ‘जवान’ ऑनलाइन लीक हो गई है. इन साइट्स पर फिल्म ‘जवान’ का HD प्रिंट लीक हुआ है. वैसे ये लीक होने वाली शाहरुख खान की पहली फिल्म नहीं है.