झूला झूलने की परंपरा निभाने पहुंचें हजारों कृष्ण भक्त
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राजवाड़ा स्थित इंदौर के 190 साल प्राचीन गोपाल मंदिर में भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर में झूला झूलने की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है, और यह मंदिर इंदौर की महारानी कृष्णाबाई के भक्ति और भावनाओं के आधार पर होलकर काल में बनवाया गया है. मंदिर में राधाकृष्ण की मूर्तियों के अलावा भगवान वरुण, वराह अवतार, और पद्मावती देवी की मूर्तियां भी स्थापित हैं.
इंदौर के प्राचीन गोपाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही, भगवान लड्डू गोपाल को झूला झूलाने के लिए पहुंचे. गोपाल मंदिर में लड्डू गोपाल के दो झूले सजाए गए हैं, जहां लड्डू गोपाल को बारी-बारी से सभी लोग झूला झुलाते हुए नजर आए. गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी की धूम मची है,शहनाई और नगाड़े की धुन पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा-आराधना का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया.