इंदौर में मूसलधार
मानसूनी सिस्टम एक्टिव होने के कारण इंदौर में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। देर रात से लगातार बारिश होने के कारण शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। बीआरटीएस, खजराना, बंगाली और पिपलियाहना चौराहा सहित आस पास की कालोनियों की सड़कें व इलाक़े जलमग्न हो गए हैं। शहर की निचली बस्तियों सहित कई कॉलोनियां में लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। बुधवार और गुरुवार को शहर में कही हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई थी। जिसके बाद आज सुबह से ही शहर में तेज बारिश हो रही है।
इंदौर में शुक्रवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। आठ बजते-बजते तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगातार चल रहा है। बारिश के बीच इंदौर के पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई है। जिसके चलते शहर के भंवरकुआं, जीपीओ और नवलखा, देवास नाका, विजय नगर, संजय सेतु समेत कई इलाके पानी-पानी हो गए। बारिश के कारण यहां जाम की स्थिति बन गई। लोगों के घरों और दुकानों तक में पानी घुस गया है। सड़कों में पानी और दृश्यता अधिक होने के कारण वाहन चालकों को दिन में गाड़ियों की लाईट चालू करनी पड़ी।