विजयवर्गीय के गढ़ में बगावत के सुर
इंदौर में पहली बार कैलाश विजयवर्गीय के नए गढ़ इंदौर विधानसभा-3 में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। 4 बार के एमआईसी सदस्य व पूर्व आईडीए उपाध्यक्ष ललित पोरवाल ने इंदौर के राजनीतिक गलियारों में यह कहते हुए हलचल तेज कर दी कि वह कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि दीपक जोशी जब कहेंगे मैं तब कांग्रेस जॉइन कर लूंगा। वहीं विधानसभा-3 से विधायक आकाश विजयर्गीय ने इस पूरे मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
4 बार के पार्षद, आईडीए के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी के नगर महामंत्री रह चुके ललित पोरवाल विधानसभा-3 से टिकट के लिए सालों से दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन पार्टी हर बार क्षेत्र से बाहर के नेता को टिकट दे रही है। पोरवाल का कहना है कि चुनाव घोषित होते ही बीजेपी का पतन निश्चित है। पोरवाल का कहना है कि मुझे कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अपने बेटे आकाश को तीन नंबर क्षेत्र से टिकट दिलवाने के लिए दबाया गया है। यदि मुझे टिकट नहीं मिलता और मैं कांग्रेस में चला जाता हूं तो भाजपा की इस क्षेत्र से हार निश्चित है, क्योंकि तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र में मेरे समाज बंधु बड़ी संख्या में रहते हैं। वहीं पोरवाल ने सिंधिया और उनके समर्थकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार को अधिकारी चला रहे हैं,जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।