योगी आदित्यनाथ इंदौर होते हुए उज्जैन गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश में थे. यहां वे इंदौर होते हुए उज्जैन गए. बाबा महाकाल की पूजा की और फिर लौटकर इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. वो यहां देवी अहिल्या की 228 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अहिल्या उत्सव समिति द्वारा आयोजित देवी अहिल्या पुण्य स्मरण समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. योगी आदित्यनाथ तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मंदिर गए और वहां माधवनाथ दास महाराज के समाधि स्थल पर पूजा की. वो शिवाजी वाटिका में छत्रपति शिवाजी के राज्यभिषेक की 350वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में भी गए.
सीएम योगी ने कहा कि देश में जब साड़ी की बात आती है तो सिर्फ दो जगहों का नाम आता है. एक बनारस की साड़ी और दूसरी महेश्वर की साड़ी. शादी विवाह के अवसर पर हर हिंदू परिवार में यहां की साड़ियों को बेटी के लिए जरूर खरीदा जाता है. उन्होंने कहा देवी अहिल्या के समय बनाई गई बावड़ी में आज भी जल मिलता है. जबकि बुंदेलखंड का क्षेत्र तो ऐसा था कि लोग पानी नहीं मिलने के कारण पलायन कर जाते थे. उन्होंने कहा कि अब बुंदेलखंड में बीजेपी सरकार ने हर घर में पेय जल उपलब्ध करवा दिया है. साथ ही बुंदेलखंड में नोएडा की तर्ज पर औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण करने जा रहे हैं. जिससे व्यापक पैमाने पर रोजगार मिलेगा.