‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘गदर 2’ पर नसीरुद्दीन शाह ने की टिप्पणी, नाना पाटेकर ने भी किया पलटवार
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर में से एक नसीरुद्दीन शाह हाल ही में तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने दावा किया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों को बड़े पैमाने हिट होते देखना उन्हें परेशान करने वाला होता है. मामले ने तूल पकड़ा तो इस बहस में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया और कह डाला कि शायद नसीरुद्दीन साहब अपनी आखिरी फिल्म की ‘सच्चाई’ से अवगत हो गए हैं. विवेक अग्निहोत्री ने ये भी कह डाला कि शायद दिग्गज एक्टक को आतंकवादियों का समर्थन करना पसंद है. अब इस मामले पर नाना पाटेकर ने पलटवार कर नसीरुद्दीन शाह को जवाब दिया है.
नाना पाटेकर ने कहा, मैं नसीर की बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. ‘क्या आपने नसीर से पूछा कि उनके लिए राष्ट्रवाद का क्या मतलब है? मेरे अनुसार, राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाना राष्ट्रवाद है और यह कोई बुरी बात नहीं है’.