पूर्व मंत्री का बेटा और दोस्त बहे
इंदौर में पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यशवर्धन शुक्रवार शाम दोस्त तेजस के साथ चोरल नदी के बीच गाड़ी ले जाकर पार्टी कर रहा था। नदी में पानी बढ़ जाने से दोनों गाड़ी सहित बह गए। यश कई घंटों तक पेड़ पर फंसा रहा, फिर उसका हाथ छूटा और पानी में बह गया। देर रात ग्रामीणों ने दोनों को बचा लिया। बघेल का बेटा यश, तेजस के साथ पिकनिक मनाने सिमरोल क्षेत्र के रतबी फार्म हाउस गया था। देर रात सूचना मिलते ही पूर्वमंत्री बघेल मौके के लिए निकल गई। वहां पहुंचकर जब उन्हें पता चला कि बेटा बह गया है तो वह बेहोश हो गईं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0