2001 में शाहरुख ने खरीदा था बंगला
मन्नत का जिक्र करते हुए गुलशन ने कहा- मैं उनके घर गया था। वहा पर मैंने करीब तीन घंटे बिताए थे। सच कहूं तो उस दौरान मैं बहुत अनकंफर्टेबल और घबराया हुआ था। वहां पर बहुत सारे लोग आए थे। उनके घर में एक पार्टी थी। मैं उस वक्त खुद से यही कर रहा था- ‘मैं यहां क्या कर रहा हूं?’ मैं सोच रहा था कि आने के लायक नहीं हूं। मैं वहां सिर्फ इसलिए था, क्योंकि वहां मौजूद लोगों से मेरी दोस्ती थी।
गुलशन ने मन्नत के अंदरूनी हिस्सों के बारे में बात करते हुए कहा- ‘वहां भगवान राधा कृष्ण की एक बड़ी सी संगमरमर की मूर्ति है, वह बहुत खूबसूरत थी। इसके अलावा वहां खूबसूरत सी फर्श और बड़ी सी डाइनिंग टेबल थी। मैंने पूरा घर नहीं देखा है। क्योंकि मैं केवल एरिया में थे, जहां पर पार्टी हो रही थी। वहीं पर सारे मेहमान मौजूद थे। मन्नत वाकई बहुत बड़ा है।’