विधायक संजय शुक्ला शहर में ई रिक्शा में करेंगे भ्रमण
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने शुक्रवार को आयोजित किए जा रहे नो कार डे का समर्थन किया है। इसके लिए उन्होंने शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए नागरिकों से आह्वान किया है। इस बीच विधायक शुक्ला ने भी तय किया है कि वे कहीं भी अपनी कार से भ्रमण करने के बजाय ई रिक्शा से आवागमन करेंगे। कई अन्य संगठन भी नो कार डे के समर्थन में आगे आए हैं।
विधायक शुक्ला ने कहा कि इंदौर शहर को सबसे स्वच्छ हवा वाले शहर के रूप में घोषित किया गया है। शहर में पर्यावरण की स्थिति पर अभी भी काफी काम किए जाने की आवश्यकता है। विकास के लिए जिस तरह से पेड़ों की बलि चढ़ाई जा रही है वह भी चिंता का विषय है। ऐसे हालात में पहली बार इंदौर में एक दिन कार नहीं चलाने की जो अपील की गई है, उसका सभी को समर्थन करना चाहिए। विधायक शुक्ला ने कहा कि शुक्रवार को उनके द्वारा कहीं भी आवाजाही का कार्य कार से नहीं करेंगे।