खुद को मारे थप्पड़
गोविंदा ने बताया कि उन्होंने पिछले साल करीब 100 करोड़ कीमत वाले प्राेजेक्ट्स को रिजेक्ट किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें जो रोल ऑफर किए गए उनमें कुछ नयापन नहीं था।
हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर एक्टर ने मीडिया इंटरेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं आसानी से किसी काम के लिए हां नहीं करता पर जो लोग सोचते हैं कि मेरे पास काम नहीं, उन्हे बता दूं कि मेरे ऊपर बप्पा की कृपा है। मैंने पिछले साल करीबन 100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स रिजेक्ट किए हैं।’
गोविंदा ने आगे बताया, ‘मैं शीशे के सामने खड़ा होकर खुद को थप्पड़ मार रहा था क्योंकि मैं कोई प्रोजेक्ट साइन ही नहीं कर रहा था। वो मुझे बहुत सारे पैसे ऑफर कर रहे थे पर मैं ऐसे ही कोई भी रोल नहीं करना चाहता था। मुझे कुछ ऐसा चाहिए था जो मैंने पहले ना किया हो। कुछ एक्सट्रीम लेवल का।’