चुनाव लड़ने की 1% भी इच्छा नहीं थी
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की 1 नंबर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित होते ही चुनावी मोड में आ गए है। मंगलवार को इंदौर में बड़ा गणपति मंदिर में दर्शन करने के बाद कार्यकर्ताओं से चर्चा में उन्होंने कहा कि ‘मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी। मैं तो एक दिन में आठ सभाओं की तैयारी कर रहा था। 5 हेलिकॉप्टर से तीन कार से पहुंच सकूं, ऐसी जगह जाने की तैयारी में था।’
उन्होंने कहा कि सच कह रहा हूं, मैं अंदर से खुश नहीं हूं, इसलिए कि मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा ही नहीं थी। चुनाव लड़ने का एक माइंड सेट होता है। अपने को तो जाना है भाषण देना है। बड़े नेता हो गए अब तो अपन। हाथ जोड़ने कहां जाएं। भाषण देना और निकल जाना। मैंने तो यही सोचा था। प्लान भी ऐसा ही बनाया था कि रोज 8 सभा करनी है। 5 हेलिकॉप्टर से और 3 कार से। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं उम्मीदवार हूं। मुझे लग ही नहीं रहा है कि मुझे टिकट मिल गया है।
इससे पहले महाकाल मंदिर से दर्शन कर उज्जैन से लौटने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। विजयवर्गीय यहां कार्यकर्ताओं के साथ बुलेट से पहुंचे। उन्होंने इसी के साथ अपने चुनावी जनसंपर्क का भी आगाज कर दिया है। बड़ा गणपति मंदिर में दर्शन के बाद विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, टीनू जैन, गोलू शुक्ला सहित बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।