आज झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकलेगा
शहर में 28 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के मौके पर परम्परागत झिलमिलाती व नयनाभिराम झांकियों का कारवां निकलेगा। इसके साथ ही अखाड़े में भी शामिल होंगे। सबसे पहले श्री खजराना गणेश मंदिर की झांकी निकलेगी। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी शाम 6 बजे इस झांकी का पूजन करेंगे। फिर चिकमंगूलर चौराहा से कारवां शुरू होगा और फिर पश्चिम क्षेत्र के बाजारों में घूमकर अलसुबह तक चलेगा। इस दौरान शहर के लोग रतजगा कर इसे निहारेंगे। चल समारोह के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
इस साल भी खजराना गणेश मंदिर, आईडीए, नगर निगम, होप टेक्सटाइल (भण्डारी मिल), कल्याण मिल, मालवा मिल, हुकुमचंद मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी, जय हरसिद्धी मां सेवा समिति, श्री शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल की झांकियां इंदौर शहर को रोशन करते हुए निकलेंगी। सभी झांकियां अपने अखाड़ों के साथ चल समारोह में शामिल होंगी।