राजकुमार मिल की झांकी टॉप
चिकमंगलूर चौराहे से शुरू हुए चल समारोह में आईडीए, नगर निगम, होप टेक्सटाइल (भंडारी मिल), कल्याण मिल, मालवा मिल, हुकुमचंद मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी, जय हरसिद्धी मां सेवा समिति, श्री शास्त्री कॉर्नर नवयुवक मंडल की झांकियां शामिल रहीं। इसके साथ ही छोगालाल उस्ताद, ननकू राम उस्ताद सहित कई अखाड़े भी चल समारोह में अपने अपने करतब दिखाए।
चल समारोह में शामिल झांकियां, अखाड़े डीआरपी लाइन, दरगाह (श्रम शिविर) से शुरू होकर जेल रोड चौराहा, कृष्णपुरा चौराहा से फूट मार्केट होकर नंदलालपुरा चौराहा, यशवंत रोड चौराहा होकर नृसिंह बाजार चौराहा, सीतलामाता बाजार, गोराकुंड, राजबाडा होकर अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचे।
झांकियों के नतीजे घोषित
प्रथम पुरस्कार – राजकुमार मिल की बच्चो के मनोरंजन घर
द्वितीय पुरस्कार – मालवा मिल की कालिया मर्दन और स्वदेशी मिल की सीता हरण
तीसरा पुरस्कार – हुकुमचंद की वामन अवतार
विशेष पुरस्कार – कल्याण मिल की रामायण प्रसंग और होप मिल की चंद्रयान