पीएम नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे की तैयारियां पूरी
पीएम नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी है। लालबाग मैदान में तीन वाटरप्रूफ डोम पीएम को सुनने वालों के लिए और दो बड़े मंच तैयार किए गए हैं। यहां करीब 45 हजार कुर्सियां सजा दी गईं हैं। इसी तरह दो बड़े मंच तैयार किए गए हैं। पीएम मोदी को लेकर डॉग स्क्वाड की टीम भी तैनात हो गई है। शहर के सभी प्रमुख मार्गों में डॉग और बम स्क्वार्ड जांच कर रही है। सभा स्थल का तीन से अधिक बार जांच किया जा चुका है। वहीं यहां सीआरपीएफ की बड़ी संख्या में जवान भी तैनात है। जो दो दिन से सुरक्षा में डटे हुए हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0