मेरा टिकट होते ही अफसरों की नींद उड़ गयी
इंदौर की विधानसभा सीट एक से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रोज अपने विवादास्पद बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले उन्होने बयान दिया था कि अपन तो बड़े नेता हो गए. हाथ जोड़ने कहां जाएं. भाषण देना और निकल जाना,मैंने तो यही सोचा था. उसके बाद उन्होंने बयान दिया कि कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान का समर्थन करना है. और अब उनका एक और बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
कैलाश विजयवर्गीय ने खुले मंच से इंदौर के अधिकारियों पर निशाना साधा. कहा मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ,जो मैं फोन करूं और काम ना हो. मेरा टिकट होते ही अधिकारियों की नीद उड़ गई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा चिंता मत करना. काम होगा विकास होगा और कार्यकर्ता का सम्मान होगा. मैं 10-12 साल से इंदौर से बाहर था,इसीलिए यहां कोई हस्तक्षेप नहीं करता था. लेकिन अब इंदौर वापस आ गया हूं. यकीन मानो विधानसभा एक के कार्यकर्ता को मान सम्मान मिलेगा.