मां-बेटी से रेप और छेड़छाड़, बिल्डर पर केस
इंदौर की विजय नगर पुलिस ने एक बिल्डर पर महिला से रेप और उसकी 11 साल की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने कमिश्नर की जनसुनवाई में विजय नगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करने को लेकर शिकायत की थी। कमिश्नर ने महिला अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे।
सबूत देखने के बाद ने महिला को एमआईजी थाने भेजा गया। रात में विजय नगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बिल्डर का उसके दोस्त की आत्महत्या में भी नाम सामने आ चुका है। उस समय दोस्त ने सुसाइड नोट में रुपए के लिए परेशान करने की बात लिखी थी।
विजय नगर पुलिस ने महिला से रेप करने के मामले में नवल किशोर गर्ग निवासी बीसीएम हाइट्स के खिलाफ रेप, छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह नवल को 7 साल से जानती है। उसकी बिल्डिंग में नवल का आना-जाना है। इसके चलते दोनों की जान-पहचान हो गई। मोबाइल नंबर लेने के बाद दोनों की बातचीत होती रही। इसी बीच नवल के साथ घूमना-फिरना भी हुआ। दोनों के बीच रिलेशन भी बन गए। बाद में नवल उसे ब्लैकमेल करने लगा और संबंध नहीं बनाने पर फोटो वायरल करने के साथ ही पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी देने लगा।