प्रभास की सालार से होगी शाहरुख की डंकी की टक्कर
साल 2023 का दिसंबर एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि उस महीने शाहरुख की डंकी, प्रभास की सालार समेत कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। ज्यादा फिल्में एक ही महीने में रिलीज होने से 3 बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश भी देखने मिलेंगे।
दिसंबर का सबसे बड़ा क्लैश 22 दिसंबर को फिल्म डंकी और सालार के बीच होगा। दोनों ही फिल्मों का बज है और दोनों ही बड़ी स्टारकास्टिंग वाली बिग बजट फिल्में हैं। फिल्म डंकी को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया है, जिसमें शाहरुख खान और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। इस साल रिलीज हुईं शाहरुख की फिल्में पठान और जवान जबरदस्त हिट रहीं, ऐसे में डंकी से भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ स्टार प्रभास स्टारर फिल्म सालार है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0