पूरे इंदौर को उठाकर इंदौर-1 में ले आऊंगा।
इंदौर के विधानसभा क्षेत्र एक से टिकट मिलने के बाद लगातार जनसंपर्क कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हर दिन अनोखे बयान दे रहे हैं। अब उनका एक और बयान वायरल हो रहा है। यह बयान उन्होंने इंदौर-1 के वार्ड 5 में आयोजित कार्यक्रम में दिया। विजयवर्गीय ने यहां कार्यकर्ताओं से कहा कि इंदौर के क्षेत्र क्रं. 1 को अब विकास में भी नंबर-1 बनाऊंगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस वार्ड से एक भी वोट न जाए। मैंने घोषणा की है कि जिस पोलिंग बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ अध्यक्ष को 51 हजार का इनाम दूंगा। कांग्रेस ने यहां कोई काम नहीं किया है। मैं फोकट बात नहीं करता हूं। मैं जहां भी विधायक रहा, वह विधानसभा विकास में नंबर-1 रही है। उन्होंने कहा कि इंदौर-4 में गया, इंदौर-2 में गया और महू से चुनाव लड़ा, वहां का आप विकास देख सकते हैं। आप लोगों से मेरा वादा है कि पूरे इंदौर को उठाकर इंदौर-1 में ले आऊंगा।