MP के लोग भूलकर भी कांग्रेस को नहीं जिताएंगे
कैलाशजी मित्र हैं अच्छा लगा मैदान में उतरे हैं। जोर-शोर से उतरे हैं, जीतने के लिए। कांग्रेस के पास बहुत तकलीफ है। उसके पास नेतृत्व नहीं है। उनके पास काम करने वाले कार्यकर्ता नहीं हैं। जनता पूरी तरह से बीजेपी के साथ है। शिवराजजी ने जिस प्रकार से काम किया है यहां के लोग भूल कर भी कांग्रेस को जीताकर नहीं लाएंगे।
ये कहना है केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का। शनिवार रात वे इंदौर पहुंचे। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय के साथ सराफा चौपाटी पहुंचे और व्यंजनों का लुत्फ उठाया। यहां मीडिया से चर्चा में उन्होंने सराफा चौपाटी को लेकर कहा कि अपने आप में अद्भुत अनुभव है।
अभी तक सराफा के बारे में सुना था लेकिन जब तक रूबरू आकर बढ़िया-बढ़िया चीजें टेस्ट नहीं करें तब तक इसका सही स्वाद समझ में नहीं आता है। ये कॉन्सेप्ट बहुत ही अनोखा है। वास्तव में इंदौर की पहचान आज देखने को मिली है। बहुत आनंद आया। मुझे पता नहीं था वरना सुबह से उपवास करके आता और ज्यादा चीजें खा सकता था। लगता है एक बार और आना पड़ेगा।