इंदौर में नवरात्रि के दौरान रात 10 बजे तक ही हो सकेंगे गरबे
चुनाव आचार संहिता का असर इस बार नवरात्रि पर होने वाले गरबों पर भी पड़ेगा। पूरे इंदौर में नवरात्रि का त्यौहार भक्तिभाव और उल्हास के साथ मनाया जाता है। देर रात तक गरबा पांडाल में गरबों की धूम रहती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। चुनाव आचार संहिता के चलते इस बार गरबा पांडालों में रात 10 बजे बाद ही गरबे हो सकेंगे। आयोजकों को इससे पहले आयोजन को बंद करना होगा। इधर कांग्रेस इसके खिलाफ मैदान में उतर आई है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0