बॉर्डर-2 के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे सनी देओल

यह फिल्म है ‘बॉर्डर-2’ जिसको लेकर काफी वक्त से चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स और फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के लिए सनी देओल को फीस के तौर पर 50 करोड़ रुपए मिलेंगे।
इतना ही नहीं, सनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स के साथ प्रॉफिट शेयरिंग भी करेंगे। इस फिल्म को डायरेक्टर जेपी दत्ता और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सनी फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए अपफ्रंट फीस लेंगे। इस अलावा उनके साथ एक बैक-एंड डील भी की जाएगी जिसमें प्रोड्यूसर्स उनके साथ प्रॉफिट शेयरिंग करेंगे।
फिल्म से जुड़े लोगों का मानना है कि सनी की मौजूदगी इस फिल्म को ऊंचाईयों पर लेकर जाएगी। प्रोड्यूसर्स सनी के साथ यह डील करके काफी खुश भी हैं।’
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0