समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार पर सेलिना जेटली नाराज

0

इस समय पूरे देशभर में जिस एक चीज की चर्चा जोरों पर हो रही है वह सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले की है। बीते दिन भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने सेम सेक्स मैरिज पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया है। इस फैसले से एलजीबीटी समुदाय के लोगों को गहरा झटका लगा है। जहां एक तरफ देश में इस बात पर गर्मा-गर्मी का माहौल बना हुआ है, वहीं विदेश में बैठीं से सेलिना जेटली ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर रिएक्ट किया है।

पिछले 20 वर्षों से एलजीबीटी कार्यकर्ता रही सेलिना जेटली एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा कि शादी पर फैसला निराशाजनक है। सेलिना ने कहा, ‘एलजीबीटी कार्यकर्ता के रूप में पिछले 20 वर्षों की अपनी यात्रा में मैंने जो कुछ कहा है, वह यह है कि एलजीबीटी समुदाय अधिकारों के एक अलग समूह की मांग नहीं कर रहा है। वे केवल उन अधिकारों की मांग कर रहे हैं, जो भारत के हर दूसरे नागरिक के पास हैं।’

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *