विजयवर्गीय के बेटे का टिकट काटा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 92 उम्मीदवारों की लिस्ट शनिवार को जारी कर दी है. इस सूची में इंदौर-3 सीट पर अपेक्षित फेर-बदल दिखाई दिया. बीजेपी ने इस क्षेत्र के पार्टी विधायक आकाश विजयवर्गीय की जगह इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला को अपना उम्मीदवार घोषित किया.
दरअसल, आकाश विजयवर्गीय, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं. कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने इंदौर-1 सीट से 25 सितंबर को उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बाद से ही अटकलें थीं कि इंदौर-3 सीट की विधानसभा में नुमाइंदगी करने वाले उनके 39 वर्षीय बेटे का टिकट कट सकता है जो आखिरकार सही साबित हुईं.
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0