कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी
एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट आने के बाद विरोध और इस्तीफे का दौर जारी है। अशोकनगर में 30 साल पुराने कांग्रेसी परिवार ने इस्तीफा दे दिया। इसके साथ समिति संगठन मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया। नेत्री ने सीनियर लीडर्स पर लगाए अनदेखी के आरोप। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री के पार्टी छोड़ने की खबर जैसे ही शहर में फैली तो आनंद-फानन में कई कांग्रेसी नेता पहुंचे। जिसमें जिला प्रभारी औक घोषित प्रत्याशी सहित जिला अध्यक्ष परिवार को मनाने उनके घर पहुंच गए। नेत्री को मनाने के पूरे जतन किए गए। बंद कमरे में करीब 1 घंटे तक मनाने का दौर चलता रहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। 30 साल पुराने कांग्रेस के इस परिवार में अनीता जैन 4 बार कांग्रेस से पार्षद रही। साथ ही एक बार जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रही। वहीं, विधानसभा से उनकी बहू आशा दोहरे प्रत्याशी रही। अनीता के बेटे विक्की जैन सेक्टर प्रभारी रहे। इन सभी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।