मलाइका अरोड़ा की फीस 30 लाख रूपए प्रति दिन
सेलिब्रिटी बेस्ड डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। बता दें, यह शो का 11वां सीजन है जिसमें फराह खान और मलाइका अरोड़ा जज के रूप में नजर आने वाली हैं और पैनल में एक्टर अरशद वारसी भी दिखाई देंगे। वैसे ये तो आपको पता ही है कि रियलिटी शोज काफी लंबे टाइम तक टेलीकास्ट होते हैं, जिसके लिए जज को भी शो के लिए काफी मोटी रकम मिलती है।
एक ही दिन में शो के दो एपिसोड शूट करने के लिए मलाइका को तकरीबन 30 लाख की फीस मिल रही है। यानी की एक एपिसोड के लिए मलाइका ले रही हैं तकरीबन 15 लाख रुपए। शुरूआती प्लानिंग के मुताबिक, मेकर्स इस शो को 3 महीने तक टेलीकास्ट करने की इच्छा रख रहे हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0