सरकार बनने पर नाइट-कल्चर बंद करेंगे
इंदौर-1 से कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार दोपहर मुहूर्त का नामांकन जमा किया। शुक्ला ने अभिजीत मुहूर्त में नामांकन जमा किया है। इंदौर-1 से यह पहला फॉर्म है जबकि जिले से चौथा है।
शुक्ला ने नामांकन जमा करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर इंदौर में नाइट कल्चर को खत्म कर दिया जाएगा। मेरे क्षेत्र इंदौर-1 में ड्रग्स नहीं बिकती है। इंदौर-2 (विजयवर्गीय समर्थक रमेश मेंदोला का क्षेत्र) में सबसे ज्यादा ड्रग की बिक्री होती है। वहां के बारे में कोई बात नहीं करता। 15 साल के शिवराज शासनकाल में एक भी भूमाफिया पर कार्रवाई नहीं की गई। जबकि कमलनाथ सरकार ने डेढ़ साल की सरकार के दौरान कई भूमाफियाओं को जेल में डाल दिया था। इंदौर-1 मेरा परिवार है और यही परिवार चुनाव लड़ रहा है जबकि भाजपा की ओर से गुंडों की फौज चुनाव लड़ रही है।