ससुर ने लिया था कपिल का इंटरव्यू
एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कई इंटरव्यूज में अपनी और पत्नी गिन्नी चतरथ की लव स्टोरी का जिक्र किया है। दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब कपिल, गिन्नी के कॉलेज में थिएटर पढ़ाने पहुंचे थे और तब गिन्नी कपिल की स्टूडेंट हुआ करती थीं।
दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ पर जब बात शादी की आई तो गिन्नी के पिता इस बात को लेकर श्योर नहीं थे कि कपिल उनकी बेटी का ख्याल रख पाएंगे।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि जब वो पहली बार गिन्नी के पिता से मिले तो उन्होंने कपिल से उनकी कमाई को लेकर सवाल किया था।
कॉमेडियन ने बताया, ‘उस दौर में मैं टीवी से अच्छा पैसा कमा रहा था, पर गिन्नी के पापा को यकीन नहीं था। उन्होंने मुझसे मिलकर पूछा था कि क्या मैं एक दिन में 5 से 10 हजार कमा लेता हूं या नहीं ? मैंने उन्हें बताया कि मैं इससे ज्यादा कमा लेता हूं। वो चौंक गए और उन्होंने पूछा, ‘इतने पैसे मिलते हैं?’