मूंगफली तेल 20 रुपये और घटकर 155 रुपये प्रति किलो
प्रति हेक्टेयर 1500 किलो मूंगफली का उत्पादन आता है पर इस बार प्रति हेक्टेयर 2500 किलो के आसपास बैठ रहा है। इससे किसान उत्साहित है। मूंगफली की आवक बढ़ने के कारण तेलों प्लांटों में उत्पादन जोरों पर चल रहा है। इस वजह से मूंगफली तेल की उपलब्धता बाजारों में बढ़ने लगी है जबकि डिमांड का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण भाव टूट रहे है। सोमवार को इंदौर मूंगफली तेल 20 रुपये और घटकर 1530-1550 रुपये प्रति दस किलो रह गया।
मूंगफली तेल इंदौर 1530-1550 मुंबई मूंगफली तेल 1570 इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 915 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 865-870 इंदौर पाम 887 मुंबई सोया रिफाइंड 920, मुंबई पाम तेल 825, राजकोट तेलिया 2460, गुजरात लूज 1525, कपास्या तेल इंदौर 865-850 रुपये।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0