केदारनाथ यात्रा पर सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा अली खान को ट्रैवलिंग करना बेहद पसंद है। वह अक्सर कहीं न कहीं घूमने जाया करती हैं और अपनी ट्रैवलिंग की खूबसूरत तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं। इस बार सारा केदारनाथ के दर्शन करके लौटी हैं। रविवार यानी 30 अक्टूबर को सारा ने अपनी केदारनाथ यात्रा की वीडियो इंस्टाग्राम पर की शेयर।
वीडियो में सारा ने अपनी फिल्म केदारनाथ का ही गाना लगाया है। वीडियो देखने के बाद फैंस इमोशनल हो गए। कुछ लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘गाना सुनकर सुशांत की याद आ गई।’
दरअसल इस फिल्म में उनके साथ दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। यह कारण है कि सुशांत के फैंस ये देख इमोशनल हो रहे हैं। वहीं यूजर्स सारा की प्रशंसा भी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सारा अमरनाथ की यात्रा पर गई थीं। अमरनाथ की वीडियो में भी सारा ने इसी फिल्म का गाना लगाया था।