दरबार और चौधरी ने नहीं छोड़ा मैदान
विधानसभा चुनाव में नाम वापसी की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई। चुनाव मैदान में निर्दलीय उतरने वाले प्रत्याशियों के नामांकन वापस नहीं लेने से इंदौर जिले की दो विधानसभा सीटों महू और देपालपुर पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं। महू से कांग्रेस के पूर्व विधायक अंत सिंह दरबार और देपालपुर से राजेंद्र चौधरी ने नामांकन वापस नहीं लिया। सबसे रोचक चुनाव महू में हो गए हैं।वहीं, विधानसभा क्षेत्र इंदाैर तीन में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने वाले भाजपा के अखिलेश शाह ने नामांकन वापस ले लिया।
इंदौर जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दो दिन में जिले में 11 नामांकन वापस लिए गए। नाम वापसी की अंतिम तारीख तक निर्दलीय नामांकन जमा करने वाले प्रत्याशियों को मनाने के प्रयास होते रहे। विधानसभा क्षेत्र तीन से ही भाजपा के बागी अखिलेश शाह मान गए और उन्होंने समय खत्म होने के पहले कलेक्टर कार्यालय जाकर नामांकन फार्म वापस ले लिया। इससे भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला की राह कुछ आसान हुई है। यहां से कांग्रेस ने पिंटू जोशी को टिकट दिया है।