छत्तीसगढ़ में किसे मिलेगी सत्ता?
छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के लिए परीक्षा की घड़ी करीब आती जा रही है क्योंकि 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चऱण का मतदान होना है. राज्य में 3 दिसंबर को नतीजे घोषित हो जाएंगे. उस दिन दोनों पार्टियों के अलावा जनता की नजर इसी पर रहेगी कि कौन बहुमत का आंकड़ा छूता है. वहीं, चुनाव से पहले एबीपी ने सी-वोटर के साथ मिलकर फाइनल ओपिनियन पोल किया है जिसमें यह जानने की कोशिश की गई है कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी. आइए जानते हैं पोल के नतीजे…
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के सर्वे बताते हैं कि चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में जाएंगे. हालांकि जैसा दावा कांग्रेस कर रही है उतनी सीटें तो उसे नहीं मिलेगी लेकिन सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटें जरूर इसके खाते में जाएंगी. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस राज्य की 45-51 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को इस बार हार का मुंह देखना पड़ सकता है. उसके खाते में 36 से 42 सीटें जा सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 2-5 सीटें जाएंगी.