अंकिता लोखंडे: शातिर, तूने मुझे यूज किया

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में पहुंचे दो कपल विक्की-अंकिता और नील-ऐश्वर्या के बढ़ते झगड़ों के चलते सलमान ने उन्हें वॉर्निंग दी थी, हालांकि दोनों कपल्स की अनबन थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में फिर एक बार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें अंकिता ने विक्की पर उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
इस पर बिग बॉस ने अंकिता से कहा, क्यों आपका मुंह इतना उतरा हुआ है, जिसके लिए आपका मुंह उतरा है, वो तो दूसरे कमरे में नाच रहा है, वो बहुत खुश है। कुछ समय बाद जब विक्की, अंकिता से बात करने पहुंचते हैं, तो अंकिता उन्हें लात मारते हुए दूर भगा देती हैं। आगे वो विक्की पर चिल्लाते हुए कहती हैं, तुम एक सेल्फिश इडियट हो। मेरी किस्मत खराब हो गई, तुम्हारे साथ रहकर, अब भूल जा कि हम शादीशुदा हैं।