दुपट्टे से पेट छिपाती दिखीं अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंसी की खबरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच अब उन्हें बेबी बंप के साथ दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया है। अनुष्का शर्मा ने पार्टी से निकलते हुए दुपट्टे से बेबी बंप छिपाने की कोशिश की, हालांकि वो इसे छिपाने में नाकाम रहीं।
दिवाली की शाम टीम इंडिया की दिवाली पार्टी रखी गई थी, जिसमें इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। पार्टी में अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ पहुंची थीं। पार्टी के लिए अनुष्का ने गुलाबी और पर्पल सलवार सूट पहना था। पार्टी से निकलते हुए जब उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया तो वो अपने पर्पल दुपट्टे से पेट छिपाती हुई नजर आईं। हालांकि छिपाने के बावजूद उनका बेबी बंप नजर आ गया।