सूर्य आराधना का चार दिनी पर्व छठ 17 नवंबर से
सूर्य आराधना का चार दिनी छठ महापर्व 17 नवंबर से शुरू होगा। इंदौर में 90 स्थायी-अस्थायी घाटों पर हजारों व्रतधारी पानी में खड़े रहकर अस्त होते और उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। पहले दिन ‘नहाय-खाय’ पर घर की शुद्धि के साथ पर्व की शुरुआत होगी। दूसरे दिन ‘खरना’ के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाएगा। तीसरे दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन होगा। छठ उत्सव समितियों द्वारा छठ घाटों की सफाई का सिलसिला भी बुधवार से शुरू हो गया है।दीपावली के बाद से छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी गई है। स्कीम 54, 78, बाणगंगा, सुखलिया, श्यामनगर, तुलसी नगर, समर पार्क, अमृत पैलेस, पीपल्याहाना तालाब, कैट रोड, कालानी नगर, एरोड्रम रोड, सिलिकान सिटी देवास नाका, निपानिया, राऊ, पीथमपुर सहित विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा आयोजन होंगे। छठ पर्व के पहले दिन 17 नवंबर को नहाय-खाय होगा। इसमें व्रती सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-पूजन कर सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना करेगी। घर की शुद्धि के साथ ही भोजन में भात, चने की दाल, कद्दू की सब्जी बनाकर ग्रहण किया जाएगा।