अमिताभ बोले- जब मैच नहीं देखता तब हम जीतते हैं
बुधवार काे हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस मैच को पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने सिर्फ देखा ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए इंडियन क्रिकेट टीम को इस शानदार जीत पर बधाई भी दी।
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान ने इंडिया की जीत पर अपना रिएक्शन दिया। वहीं अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देने के साथ-साथ पति विराट कोहली को 50वां वनडे शतक बनाने पर बधाई दी।
शाहरुख ने ट्विटर पर एक AI जनरेटेड फोटो शेयर की जिसमें टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तरफ बढ़ती नजर आ रही हैं। शाहरुख ने लिखा, ‘Yay बॉयज, क्या तो टीम स्पिरिट और खेल दिखाया। अब फाइनल जीतने की ओर। ऑल द बेस्ट.. इंडिया।
अमिताभ ने ट्वविटर पर एक ट्वीट शेयर कर लिखा, ‘जब मैं मैच नहीं देखता.. तब हम जीतते हैं।’