भाजपा को खोया गढ़ पाने का इंतजार
सत्ता में फिर आने के लिए कांग्रेस मालवा निमाड़ पर पिछले चुनाव की तरह अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है, जबकि भाजपा अपने पुराने गढ़ को फिर से पाने के लिए बेकरार है। वर्ष 2003 से मालवा निमाड़ में कांग्रेस से ज्यादा सीटें लाकर भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने में सफल रही थी, लेकिन पिछले चुनाव में कांग्रेस ने यहां 66 में से 35 सीटें जीत कर 14 साल बाद सत्ता का वनवास खत्म किया थ।
कांग्रेस ने अपने 25 विधायकों को दोबारा मालवा निमाड़ में उम्मीदवार बनाया है, ताकि फिर से कांग्रेस उन सीटों पर जीत दर्ज कराए, भाजपा ने भी पिछली बार मिली हार से सबक लेकर महाकाल लोक, अहिल्या लोक जैसे प्रोजेक्टों पर काम किया। अेांकारेश्वर में शंकर्राचार्य की 100 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई। भाजपा ने पहली सूची में मालवा निमाड़ की 11 सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिए गए, ताकि उन्हें चुनावी तैयारियों का ज्यादा समय मिल सके।