वरुण बोले- करण जौहर घर तोड़ते हैं
‘कॉफी विद करण’ के सीजन 8 में इस बार फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की फेमस जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी। दरअसल, करण के टॉक शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन एक साथ नजर आएंगे। शो के पांचवें एपिसोड का प्रोमो आउट कर दिया गया। प्रोमो में करण जौहर दोनों एक्टर से सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं ये एपिसोड खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें वरुण और सिद्धार्थ करण से सवाल करते हुए दिखाए दे रहे हैं।
करण जौहर विवादों की शुरुआत कैसे करते हैं, इस बारे में बात करते हुए, वरुण धवन ने कहा, ‘मेरे पिता की फिल्म में शादीराम घरजोड़े नाम का एक किरदार है। वैसे ही करण जौहर ‘घर तोड़े हैं।’ वरुण ने ये कहने की कोशिश की है कि करण घर तोड़ने का काम करते हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0