फैन को चाटा मारने से विवाद में आ गए नाना पाटेकर
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने शूटिंग के दौरान फैंस को चाटा मार दिया, जिससे वह विवादों में आ गए हैं। नाना पाटेकर का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह अक्सर कुछ इस तरह का कर ही देते हैं, जिससे वह विवादों में आ जाते हैं। अब थप्पड़ कांड पर नाना पाटेकर की तरफ से गदर फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सफाई दी है।
शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने एक फैन आ गया, जिसको उन्होंने गुस्से में एक चांटा मार दिया। उसके बाद नाना पाटेकर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। नाना पाटेकर ने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अनिल शर्मा ने बताया कि नाना पाटेकर फैन को चांटा मारकर कोई बदतमीजी नहीं की। यह शूटिंग का हिस्सा था, जिसे नाना पाटेकर ने फिल्माया है। उन्होंने बताया कि हम बनारस में शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान एक हिस्सा शूट करना था, जिसमें एक लड़के को नाना के पास आना था और उन्हें उसे थप्पड़ मारना था। शूटिंग के अनुसार नाना ने उसे थप्पड़ मार दिया। उसी दौरान भीड़ आ गई और नाना को निगेटिव और रूड एक्टर दिखा दिया।