अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड ने फैन के साथ की बदसलूकी
अक्षय कुमार आज यानी 20 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। कुछ फैंस अक्षय के साथ फोटो क्लिक करवाने की इच्छा लिए आगे आ रहे थे। लेकिन एक्टर के बॉडीगार्ड ने उन्हें ‘चल ना यार’ कहकर हटा दिया। अक्षय टी-शर्ट और जॉगर पहने कूल लुक में दिखाई दे रहे थे। अक्षय इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में अक्षय के अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0