मालवा-निमाड़ में मावठा

पश्चिमी विक्षोम के प्रभाव के चलते अंचल में रविवार को दोपहर बाद कहीं तेज वर्षा तो कहीं बूंदाबांदी हुई। बूंदों ने अंचल में ठंडक बढ़ा दी। कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया। कहीं शाम तक भी रिमझिम वर्षा होती रही। कई इलाकों में दोपहर में ही अंधेरा छा गया। इससे चालकों को वाहनों की बत्ती जलानी पड़ी। वर्षा के चलते कई इलाकों में बिजली भी गुल रही। 27 व 28 नवंबर को भी बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 29 नवंबर से मौसम साफ होने के बाद ठंड का असर तेजी से बढ़ेगा। इधर धार जिले में वर्षा के दौरान बिजली गिरने से दो और आलीराजपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार दोपहर मावठे की पहली जोरदार वर्षा से अंचल तरबतर हो गया। रतलाम जिले में कहीं-कहीं तेज वर्षा से सड़कों पर पानी बह निकला, वहीं जलजमाव की स्थिति भी निर्मित हो गई। किसानों के अनुसार मौसम बदलने से रबी सीजन की प्रमुख गेहूं-चना फसल को लाभ होगा।