वकील से मारपीट करना 8 पुलिसवालों को पड़ा महंगा
मामला बिहार के पूर्णिया का है जहां एक वकील से मारपीट करना 8 पुलिसवालों को महंगा पड़ा. अब इस मामले में जिले के व्यवहार न्यायालय ने 8 आरोपी दारोगा के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
बिहार के पूर्णिया में 8 दारोग को एक वकील से मारपीट करना महंगा पड़ा है. व्यवहार न्यायालय ने अब उन दारोगाओं के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है. ये आदेश फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट विजय कुमार ने दिया है.
पीड़ित वकील शाहिदुल हक का कहना है कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ किशनगंज थाने में मामला दर्ज कराया था. शिकायत के बाद 17 जुलाई 2021 को किशनगंज की महिला थाना प्रभारी बिना सर्च वारंट के उनके माधोपाड़ा (पूर्णिया) स्थित घर में घुस गईं और उनसे मारपीट के साथ ही बदतमीजी भी की.
वकील ने कहा कि जब उन्होंने सर्च वारंट की मांग की तो उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. उसके बाद रात में सहायक थाना प्रभारी, किशनगंज थाना प्रभारी, मरंगा (पूर्णिया) थाना प्रभारी समेत 40- 50 पुलिसकर्मी घर में घुस गए और उनके परिवार से मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया. वकील ने कहा कि उनकी बेटी, बेटा, पत्नी सबके साथ मारपीट की गई और फिर सबको घसीटते हुए थाने ले जाया गया. बाद में कोर्ट द्वारा उन्हें बरी कर दिया गया.
इसके बाद बिहार बार कौंसिल की टीम भी पूर्णिया पहुंची और एसपी और आईजी से मुलाकात कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में एफ आई आर दर्ज कराई.