वीडियो में बिना शर्ट भागता दिखा आरोपी
इंदौर के BM कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल डॉ. विमुक्ता शर्मा की मौत के बाद ग्रामीण एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। ये कार्रवाई दिवंगत प्रिंसिपल द्वारा बीते साल सिमरोल थाने में की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर की गई है। उन्होंने फरवरी 2022 में दो बार और सितंबर 2022 में एक बार आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव (24) के खिलाफ शिकायत की थी। बाद में उसी ने उनकी जान ले ली।
इस मामले में सिमरोल थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया और देपालपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे को ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे ने लाइन अटैच किया है। एएसपी से मामले की जांच करवाई गई थी।
उधर, प्रोफेसर को जलाने के बाद आरोपी आशुतोष किस तरह भागा और कैसे पकड़ाया, इसका एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बिना कपड़ों के पहाड़ की चढ़ाई चढ़ता दिख रहा है। उसके क्रिमिनल माइंडसेट का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि गिरफ्त में आने के बाद से वो ना केवल लगातार बयान बदल रहा है, बल्कि हर बार नई कहानी सुनाकर पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा है।