नेत्रहीन दंपती के मकान का सपना हुआ पूरा
मंगलवार को कलेक्टोरेट में हुई जनसुनवाई में एक नेत्रहीन दंपती के मकान का सपना पूरा हुआ। उनकी व्यथा सुनने के बाद कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने तुरंत मातहतों को निर्देश दिए और उन्हें मकान अलॉट कराया गया। इसके साथ ही अन्य पीड़ितों की शिकायतें सुनने के बाद उनका समाधान किया गया।
जनसुनवाई में कंडिलपुरा निवासी नेत्रहीन दंपत्ति रमेश सेन और उनकी पत्नी ने कलेक्टर को अपनी दास्तां सुनाते हुए कहा कि हम और हमारे दो बच्चे किराए के मकान में रहते हैं। आमदनी का कोई स्थायी जरिया भी नहीं है। बच्चों को पढ़ाने में और घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैं मालिश कर जैसे तैसे अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा हूं। इस पर कलेक्टर ने तुरंत नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें शीघ्र ही आवास आवंटित किया जाए। इसके कुछ देर बाद प्रक्रिया शुरू हुई और दंपती को बड़ा बागड़दा स्थित गिरनार परिसर में वन बीएचके का फ्लैट आवंटित किया। दंपती ने अपने मकान का सपना पूरा होने पर कलेक्टर को धन्यवाद दिया।